सीखो बेखौफ़ साँसों का कर्ज़ चुकाना
मुबारक हो सबको ये मंजर सुहाना पर संभलिए हवा कुछ अलग बह रही है गुटबाज़ी ने किए देश के कई हिस्से देश की साख पल-पल घट रही है जो न जानें देश के लिये कुछ लुटाना उठो, गफ़लत से जागो, टूटो बन कर कहर बेखौफ़ साँसों का कर्ज़ जब तुम सीखो चुकाना – रत्ना सोनी |
ऐ इंसानों, ओस न चाटो!ऐ इंसानों, ओस न चाटो! आंधी के झूले पर झूलो! कुरबानी करने को झूमो! अपने हाथों पर्वत काटो! पथ की नदियां खींच निकालो! रोटी तुमको राम न देगा! जो रोटी का युद्ध करेगा! – गजानन माधव मुक्तिबोध |
ऐ इंसानों, ओस न चाटो!
Previous Post
बनाईये करियर, संगठन व जीवन विशिष्ट
Next Post
लाल परी - भाग 2
आपकी प्रतिक्रिया